Tue. Jul 8th, 2025

कवि राम विलास साहू ने सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए पुस्तकें भेंट की

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। मिथिलांचल के ख्याति प्राप्त साहित्यकार तथा कवि राम विलास साहू ने सार्वजनिक पुस्तकालय गंगासागर जनकपुरधाम को स्वरचित पुस्तकें भेंट खुला आसमां धरती की गोद में(हिन्दी कविता संग्रह),रथक चक्का उलैट चलय बांट,कोसीक कछएर,गामक सुख, मनक पैल पद्द संग्रह,अंकूर,दूध बेचनी, अंशुमान कथा संग्रह, नेत्रदान खण्ड काव्य भेंट की।1जनवरी1957को जन्मे कवि तथा साहित्यकार राम विलास साहू ठेठ देहाती परिवेश से आते हैं। इसलिए इनकी रचनाएं ग्रामीण परिवेश से जुड़ी होती है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *