भारतीय गाडी विरुद्ध यातायात मजदूर द्वारा आन्दोलन घोषणा
वीरगंज, २१ नवम्बर । नेपाल में चलनेवाले भारतीय गाडी के विरुद्ध यातायात मजदूरों ने आन्दोलन घोषणा किया है । ट्रक चालकों की संगठन ‘नेपाल यातायात स्वतन्त्र मजदूर संगठन’ की ओर से यह आन्दोलन घोषित है । सोमबार एक कार्यक्रम आयोजना कर बताया गया कि नेपाल की राजमार्ग में भारतीय गाडी हाबी है, उनकी मनोमानी के कारण नेपाली ट्रक मजदूर समस्या में पड़ रहे हैं । यातायात मजदूरों ने कहा है कि आज मंगलबार से अनिश्चितकाल के लिए कोई भी ट्रक नहीं चलेगी ।
ट्रक मजदूरों का कहना है कि नेपाल में भारतीय बालबाहक गाडी प्रतिबंध लगाना चाहिए । उन लोगों का यह भी कहना है कि नेपाल के ट्राफिक पुलिस भी नेपाली यातायात मजदूरों को अनेक व्यवाधान पैदान करते हैं, लेकिन भारतीय गाडी निर्वाध रुप में चलती है । उन लोगों का कहना है कि वीरगंज महानगरपालिका, परवानीपुर गांवपालिका, जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका जैसे स्थानीय क्षेत्र में स्थानीय सरकार और ट्राफिक पुलिस का दादागिरी चलती है और अनावश्यक चन्दा आतंक मचा हुआ है ।
नेपाल यातायात मजदूर संगठन के अध्यक्ष नवराज कार्की ने कहा कि राजमार्ग में भारतीय मालबाहक ट्रक निर्वाध चलती है, लेकिन वही नेपाली ट्रक को रोका जाता है और चेकजांच के नाम में दुःख दिया जाता है ।


