Wed. Apr 30th, 2025

अत्यावश्यक काम के अलवा कल सवारी साधन के साथ बाहर न निकलेः ट्राफिक पुलिस

kathmandu

काठमांडू, २२ नवम्बर । काठमांडू ट्राफिक पुलिस ने काठमांडू बासी को आग्रह किया है कि कल अर्थात मार्गशीर्ष ७ गते अत्यावश्यक काम के अलवा सवारी साधन के साथ घर से बाहर न निकलें । कल काठमांडू में होनेवाला दो समूह की प्रदर्शन को मध्यनजर करते हुए ट्राफिक पुलिस ने ऐसा कहा है । कल काठमांडू तीनकुने में नेकपा एमाले संबंद्ध भातृ संगठन युवा संघ और बल्खु में दुर्गा प्रसाई समूह का प्रदर्शन है ।
आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अगर निकलते हैं तो ट्राफिक में फंस सकते हैं और कई से भी ट्राफिक व्यवस्थापन बदल सकता है । बताया है कि अगर घर से सवारी साधन के साथ निकलना है ता ट्राफिक पुलिस से जारी सूचना को फलो करें । बताया है कि आवश्यकता अनुसार ट्राफिक पुलिस सवारी साधन को कई से भी डाइभर्स कर सकते हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *