ललितपुर के विभिन्न स्थानों में आज ६ घण्टे के लिए विद्युत् आपूर्ति बन्द
काठमांडू, माघ ५– ललितपुर के विभिन्न स्थानों में आज ६ घण्टे तक के लिए विद्युत् आपूर्ति बन्द की जा रही है ।
नेपाल विद्युत् प्राधिकरण के लगनखेल वितरण केन्द्र के अनुसार चिबहाल गेट से सिमा के चोक तक चापागाउँ फिडर के लाइन में कम्पोजिट फिडर खिंचने का काम किया जाएगा जिसकी वजह से आज सुबह १० बजे से लेकर अपराह्न ४ बजे तक विद्युत् आपूर्ति बन्द की जाएगी ।
गोदावरी नगरपालिका का वडा नम्बर ११, १२, १३, ५ और ६ नम्बर वडा में बिजली बन्द होग । इसी तरह लेले, टीकाभैरव, नल्लु, चापागाउँ, टाखेल, ठेचो, झरुवारासी आदि स्थानों में भी बिजली के लाइन को काटा जाएगा । ये जानकारी प्राधिकरण ने दी है ।
प्राधिकरण ने यह भी जानकारी दी है कि काम निर्धारित समय से पहले ही सम्पन्न हो जाती है तो ऐसी अवस्था में लाइन पहले ही दे दी जाएगी ।