जनता समाजवादी पार्टी को शामिल कर मंत्रिमंडल का विस्तार
काठमांडू 10 मार्च
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) को शामिल कर मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं।
जसपा पार्टी उपेन्द्र यादव के नेतृत्व में सरकार में शामिल है. यादव उपप्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालेंगे. जसपा के एक और नेता नवलकिशोर साह को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाने की तैयारी है. दीपक कार्की स्वास्थ्य राज्य मंत्री होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वे आज शपथ लेंगे, लेकिन समय तय नहीं हुआ है.
इससे पहले भी नेकपा एमाले, माओवादी केन्द्र, राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) और एकीकृत समाजवादी सरकार में भाग ले चुके हैं।
जसपा को शामिल करने के बाद प्रधानमंत्री प्रचंड संसद से विश्वास मत लेंगे। वह 30 गते फागुन को विश्वास मत लेने की तैयारी कर रहे हैं.