उपनिर्वाचनः झापा–२ में माओवादी का समर्थन एमाले उम्मीदवार को
काठमांडू, ४ अप्रील । आगामी वैशाख १५ गते के झापा निर्वाचन क्षेत्र नं. २ में उप चुनाव होने जा रहा है । इस चुनाव में सत्ताधारी दल नेकपा माओवादी केन्द्र ने निर्णय किया है कि यहां माओवादी की ओर से कोई भी उम्मीदवार नहीं उठाया जाएगा । माओवादी ने नेकपा एमाले की ओर से तय उम्मीदवार सुहाङ नेम्वाङ को समर्थन करने का निर्णय लिया है ।
इससे पहले माओवादी केन्द्र ने धिरेन्द्र शर्मा को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया था । लेकिन पार्टी केन्द्र ने शर्मा को रोक कर नेम्वाङ को समर्थन करने का निर्णय लिया है । इस विषय को लेकर बुधबार माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ और नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली के बीच विचार–विमर्श हुई थी । दो शीर्ष नेताओं के बीच एक ही उम्मीदवार बनाने के लिए सहमति बनी है, सहमति अनुसार माओवादी केन्द्र की ओर से सुहाङ नेम्वाङ को समर्थन किया जाएगा ।
झापा २ में एमाले उम्मेदवार सुहाङ नेम्वाङ और राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के उम्मीदवार मिलन लिम्बू बीच मुख्य प्रतिस्पर्धा होने का अनुमान है ।