राप्रपा सांसद् गीता बस्नेत भी सहकारी घोटाला में

काठमांडू, १ भई । राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) के सांसद् गीता बस्नेत के ऊपर सहकारी घोटाला का आरोप लग गया है । नहलपुर जिला स्थित छिपछिपे सहकारी में रकम हिनामिहना करने का आरोप उनके ऊपर है । यही आरोप में गीता को गिरफ्तार करने की तैयारी नेपाल पुलिस ने की है । लेकिन संघीय सांसद् होने के कारण उनको गिरफ्तार करने से पहले संघीय संसद् सचिवालय से अनुमती लेना पड़ता है । इसके लिए प्रक्रिया शुरु की गई है ।
पुलिस ने कहा है कि राप्रपा सांसद् गीता बस्नेत के साथ साथ अन्य कुछ लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी की गई है । छिपछिपे सहकारी की १६ करोड ६९ लाख रकम हिनामिना में योगेन्द्र पाण्डे और नगेन्द्रबहादुर रिमाल की मुख्य सहभागिता दिखाई दी है, बताया गया है कि सांसद् गीता बस्नेत ने उन लोगों को सहयोग किया है । इसीतरह सांसद् बस्नेत और अन्य लोगों की सहभागिता में नवलपुर, बर्दिया और बुटवल स्थित अन्य सहकारियों से भी रकम हिनामिना हुई है । बस्नेत के विरुद्ध संगठित अपराध संबंधी मुद्दा पंजीकृत कर अनुसन्धान शुरु किया जा रहा है ।