सभामुख ने किया आग्रह… प्रतिपक्षी से तत्काल करें सहमति
काठमांडू, जेठ २ – सभामुख देवराज घिमिरे ने प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ से आग्रह करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस से सहमति कायम कर सदन के अवरोध को हटाए ।
बालुवाटार स्थित प्रधानमन्त्री के सरकारी निवास में आज सुबह करीब ४५ मीनट की मुलाकात में सभामुख घिमिरे ने प्रधानमन्त्री प्रचण्ड को कांग्रेस से तत्काल सहमति करने का आग्रह किया है । यह जानकारी सभामुख के प्रेस सलाहकार शेखर अधिकारी ने दी है ।
आज की यह मुलाकात संसद् अवरोध के ही विषय में केन्द्रीत थी । भेट में सभामुख घिमिरे ने कहा कि निरन्तर अवरोध से जनस्तर में वितृष्णा फैल रही है ।
उन्होंने कहा कि संसद् की अवरोध को हटाने के लिए कांग्रेस से बात करें । क्योंकि इसके अवरोध के बाद कुछ विधेयक तत्काल ही पारित किए जाने की अवस्था में है । सभामुख घिमिरे ने राष्ट्रपति को धन्यवाद प्रस्ताव समेत पारित नहीं होने के सन्दर्भ में प्रतिपक्षी से तत्काल ही सहमति करने का आग्रह किया है । जवाब में प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने बुधबार ही सत्तापक्ष के नेताओं की बैठक बुलाने की तैयारी कर ली है । उन्होंने कहा कि गुरुवार को संसद् की बैठक में किसी तरह का कोई अवरोध न हो इस निर्णय तक पहुँचेंगे । ये जानकारी सभामुख के प्रेस सलाहकार अधिकारी ने दी है ।