Tue. Feb 11th, 2025

नवीं बार साहू समाज के अध्यक्ष में हंशराम साहू निर्वाचित हुये  

नेपालगञ्ज/(बाँके)  पवन जायसवाल । बाँके जिला के विभिन्न पालिका में बसोबास करते आ रहें साहू (तेली) समाज साहू की वार्षिक साधारणसभा तथा अभिवेशन जेष्ठ ५ गते शनिवार को सम्पन्न हुआ है ।

वह कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि ताथ नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका के मेयर प्रशान्त विष्ट उद्घाटन करते हुये  समाज में रहे विभिन्न व्यक्तियों की सामाजिक विकास में बहुत बडी रखती है गठित समाज की नेतृत्व चयन में हा या अन्य विषय में छलफल करने में राजनिति विषय हावी नही होना चाहिये, जिस ने समाज की अपनी गरिमा घट्ती और कमजोर होती है ।

साहू समाज समिति बाँकेका अध्यक्ष हंशराम साहूको अध्यक्षतामा, नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिकाका मेयर प्रशान्त विष्टको प्रमुख आतिथ्यमा सम्पन्न भएको थियो ।

वह कार्यक्रम में साहू समाज समिति के सहसचिव प्रदीप साह द्वारा सञ्चालित कार्यक्रम में साहू समाज समिति के सदस्य तथा मिथिला सेवा समाज नेपालगञ्ज के अध्यक्ष राम लोचन साह ने साहू समाज समिति अभी तक करते आइृ कामों की बारे में प्रकाश प्रका डाला था । 

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक7 फरवरी 2025 शुक्रवार शुभसंवत् 2081

इसी तरह वह कार्यक्रम में बिशिष्ट अतिथि तथा समाजसेवी माधवराम वर्मा ने साहुू समाज ने सामाजिक स्तर में समेत विभिन्न कार्यक्रम करते आई है बताते हुये व्यक्तिगत रुप में साहू समाज ने नेपालगञ्ज की समाज को कुछ देने की उदेश्य की साथ अपनी  भवन तथा मन्दिर निर्माण करते आई है सामाजिक भूमिका अच्छी रही है देख रहाा हुँ। इसी तरह वह समिति के सदस्य हरिश साहू ने साहू समाज में युवा तथा महिला समाज समिति समेत रही है महिला तथा युवाओं की भूमिका को राज्य स्तर से देखाभाल होना चाहिये बताया । कार्यक्रम में समिति के सदस्य प्रहलाद (प्रेमलाल) साहू ने स्वागत मन्तव्य किया था ।

वार्षिक साधारणसभा तथा अभिवेशन ने नवींं पटक सर्व सम्मत ने हंशराम साहू पुनः अध्यक्ष पद में सर्व सम्मत ने निर्वाचित किया है ।

यह भी पढें   रवि को हिरासत में लेने की मांग को लेकर पाटन हाई कोर्ट में निवेदन दर्ता

 साहू समाज के कानूनी सल्लाहकार तथा निर्वाचन अधिकृत अधिवक्ता रामनाथ साहू के अनुसार हंशसराम साहू अध्यक्षता में साहू समाज समिति की ११ सदस्यीय नई कार्यसमिति निर्वाचित हुई है ।  उपाध्यक्ष पद में मोतीलाल साहु, सचिव पद में प्रदीप साहु, सहसचिव पद में संमुखिया देवी साहु और कोषाध्यक्ष पद में रामदीन साहु (पेशकार) सर्वसम्मत से निर्वाचित हुये हैं । इसी तरह से समाज के कार्यसमिति सदस्यों में प्रहलाद साहू ( प्रेमलाल), शंकर शाह, राजेन्द्र साहु, कन्धई लाल साहू, रामजानकी साहू और राजकुमारी साहू सर्वसम्मत से निर्वाचित हुये हैं ।

वह कार्यक्रम में निर्वाचित पदाधिकायिों को समाज के कानूनी सल्लाहकार तथा निर्वाचन अधिकृत (अधिवक्ता) रामनाथ साहू ने शपथ ग्रहण कराते हुये खादा सहित प्रमाणपत्र बितरण किया था । समाज के अध्यक्ष हंशराम साहू ने निर्वाचन अधिकृत (अधिवक्ता) रामनाथ साहू, निर्वाचन समिति के सदस्य समाजसेवी माधवराम वर्मा और पवन जायसवाल को खादा ओढाकर प्रमाणपत्र बितरण किया था । कार्यक्रम में समाज के अग्रज सूरज साहू, मेडईलाल साहू, शिव प्रसाद साहू, शालिकराम साहू, राधा कृष्ण मन्दिर व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष बिमल कुमार साहू, रामनाथ साहू , बाबुारम साहू पेन्टर लगायत लोगों ने प्रमाणबितरण किया था । कार्यक्रम में अतिथि में हलचल फाउण्डेशन नेपालगञ्ज के अध्यक्ष राजाबाबु लखेर, अम्मरनाथ साहू , श्याम साहू, बृजलाल साहू, बिनोद कुमार साहू, राम किसुन साह, रामदीन साहू कार्य समिति पदाधिकारी लगायत महिला पुरुष की सहभागिता रही थी । वह कार्यक्रम में दिन दिन भर भण्डारा चली थी । साहू समाज के सचिव प्रदीप साह ने बताया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: