“पारिवारिक खेती सभी को खिलाए“ : पृथ्वी को बचाएं”
नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल, असोज ३१ गते ।
३४ सवाँ विश्व खाद्य दिवस बाँके जिला के नेपालगन्ज में भी एक कार्यकम का आयोजना करके बिहिवार को मनाया गया है ।
“पारिवारिक खेती सभी को खिलाए“ : पृथ्वी को बचाएं” ३४ सवाँ विश्व खाद्य दिवस का मूल नारा के साथ खाद्य अधिकार संजाल बाँके के आयोजन में तथा आर.आर.एन,इन्सेक, फियान नेपाल, गैसस महासंघ, नेपाल पत्रकार महासघं और इन्रुडेक बाँके के सहकार्य में सेतु बिक चौक से शुरु हुआ प्रभातफेरी नेपालगन्ज के न्य्रोड ,त्रिबेणीमोड होते हुयें धम्बोझी चौक में कोणसभा करके समपन्न किया गया था ।
कोणसभा को जिला कृषि बिकास कार्यालय के प्रमुख राजेन्द्र प्रधान, नेपालगज नगरपालिका के कार्यकारी अधिकृत लोक बहादुर सुनार और खाद्य अधिकार संजाल बा“के के अध्यक्ष घनश्याम आर्चाय ने सम्बोधन किया था, कार्यकम का सहजीकरण आरआरएन के दिपक बोहरा ने किया था ।