पानी के लिए हाहाकार ….मेलम्ची फिर से बंद
काठमांडू, असार ७ – पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी में पानी के लिए हाहाकार है । लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान है । राजधानी में पीने का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है । इधर कुछ दिनों से पानी नहीं आ रहा है और ऐसे में मेलम्ची को लेकर लोगों में बहुत उम्मीद रहती है लेकिन मेलम्ची खानेपानी विकास समिति ने बताया है कि कुछ दिनों के लिए मेलम्ची को बंद किया जा रहा है ।
मेलम्ची खानेपानी विकास समिति ने बताया है कि बरसात के कारण मेलम्ची नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है । इस बहाव से बाढ़ आना के खतरे को देखते हुए आज से आयोजन अन्तर्गत सुरुङ के मूलद्वार को बन्द किया जाएगा ।
वागमती प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण मेलम्ची नदी में पानी का बहाव बढ़ने से बाढ़ का खतरा तो है ही साथ ही नदी का पानी गंदा होने की भी संभावना है । इस संभावना को देखते हुए सिन्धुपाल्चोक के अम्बाथान स्थित मेलम्ची खानेपानी आयोजना के सुरुङ के मूलद्वार को बंद करने की संभावना होने की समिति ने जानकारी दी है ।
इसके बंद होने के साथ ही उपत्यकावासी आज से मेलम्ची खानेपानी का प्रयोग नहीं कर पाएंगे । समिति ने जानकारी दी है कि मानसूनी खतरा टल जाने के बाद उपत्यकावासी फिर से मेलम्ची के पानी का उपभोग कर सकते हैं ।