नेपालगन्ज पुनरावेदन अदालत व्दारा तत्काल बन सुरक्षा बढाने का आदेश
विनय दीक्षित,नेपालगन्ज, १३ नवम्बर । तत्काल बन सुरक्षा बढानेका आदेश
बाँके जिला में पिछले कुछ महीने से जारी बन अतिक्रमण और बाढ पीडित नाम पर घुसपैठ के विरुद्ध पुनरावेदन अदालत नेपालगन्ज ने तत्काल बन सुरक्षा का आदेश जारी किया है ।
बन सुरक्षा का माग करते हुए दायर रीट पर सुनुवाई करते हुए अदालत ने आज जिला प्रशासन कार्यालय बाँके, जिला बन कार्यालय, इलाका बन कार्यालय, बन रेन्जपोष्ट, जिला पुलिस कार्यालय सहित १४ निकायों कडा बन सुरक्षाका आदेश दिया है ।
अधिवक्ता राम कुमार दीक्षित और बल बहादुर चन्द ने एक रीट दायर कर जिले में जारी अवैध बन कब्जा और अतिक्रम नियन्त्रण के लिए माँग किया था । रीट निवेदन पर सुनुवाई करते हुए पुनरावेदन अदालत के न्यायाधीश रामकृष्ण भट्ट के इजलाश से यह आदेश आया है ।