Mon. Oct 14th, 2024

दुर्गा प्रसाईं के समर्थकों ने जलाए ३ ट्रक



काठमांडू, असोज ७ – मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईं को गिरफ्तार करने के विरोध में उनके समर्थकों ने झापा में सवारी साधन जला दिया है ।
रविवार को बी एन्ड सी अस्पताल के संचालक प्रसाईं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । उनके गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने झापा के अलग–अलग जगहों में भारतीय नम्बर प्लेट के ३ ट्रक में आग लगा दिया है । कोशी प्रदेश वक्ता पुलिस वरिष्ठ उपरीक्षक के अनुसार रविवार की रात को प्रसाईं के समर्थकों ने अलग –अलग जगहों में तीन ट्रक को आग लगाकर जला दिया है । इस अपराध में संलग्न लोगों की तलाश जारी है ।
रविवार की रात पूर्व–पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत कन्काइ नगरपालिका–८ स्थित बिरिङ नदी के पुल में यूपी–५७ एटी–४४९३ नम्बर के मालबाहक ट्रक में आग लगा दी ।
सोमवार की सुबह पूर्व–पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत बिर्तामोड नगरपालिका–६ में डब्लूबी–७३–ई–३०५७ नम्बर की खाली ट्रक में आग लगा दी गई । इसी तरह झापा के धाइजन में डब्लूबी–७३–ई–३०५६ नम्बर की भारतीय ट्रक में आग लगा दी है । तीनों ही ट्रक को क्षति पहुँची है ।
प्रसाईं के समर्थक ने सोमवार (आज) झापा में चक्काजाम करने की घोषणा की थी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: