मिसेस नेपाल वर्ल्ड की २९ फाइनलिस्ट
काठमांडू, असोज ७ – ‘मिसेस नेपाल वर्ल्ड२०२४’में २९ महिलाओं ने भाग लिया है । इस प्रतियोगिता में विवाहित महिलाओं की सहभागिता है । प्रतियोगिता में डॉक्टर, इंजिनियर, बैंकर, मैनेजर, व्यवसायी, फेसन डिजाइनर, नर्स के साथ ही कुछ गृहणी भी शामिल है ।
प्रतियोगिता में प्रगति श्रेष्ठ, ज्योति शर्मा, सुशीला केसी दाहाल, अनु कार्की, कोपिला गौतम, अनिता मण्डल लामा दोङ, उषा किरण अधिकारी, सिर्जना व्यञ्जनकार, अम्बिका गौतम, सुयेशा राउत, साहारा तिमल्सिना आचार्य, बिनिता ढकाल, साहारा आचार्य तिमल्सिना प्रतिस्पर्धा में सहभागी हैं ।
इसी तरह नानु सिंह, प्रगति अमात्य, सिर्जना श्रेष्ठ, संगीता गौतम, दीपतारा लुईंटेल, किरण कार्की, बेली मोक्तान, डेनिला कार्की, सिम्रन कार्की सक्सेना, सारा तामाङ, माया लामा, निर्मला कार्की, रेश्मा घिमिरे, नेहा कर्ण, सृष्टि अर्याल, दीपा विश्वकर्मा सहभागी हैं । इसके आयोजक संस्था रिवन इन्टरटेनमेन्ट है । ओयोजक संस्था के अनुसार कात्तिक १० गते ‘मिस नेपाल वल्र्ड २०२४’को ग्राण्ड फिनाले होगा । इनमें से जो विजय होंगी उन्हें अमेरिका में होने वाले अन्तर्राष्ट्रिीय प्रतिस्पर्धा मिसेस वर्ल्ड में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।