Fri. Oct 4th, 2024

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ जीत की तलाश में नेपाल



काठमांडू, असोज ८ – आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ अन्तर्गत त्रिदेशीय शृंखला के अपने अन्तिम खेल में आज नेपाल ओमान के विरुद्ध मैदान में उतरेगा और नेपाल अपनी दूसरी जीत की तलाश में है । । कनाडा में जारी शृंखला में नेपाल इससे पहले के तीनों ही खेल में पराजित हो चुका है ।
नेपाल के पहले खेल में कनाडा से १०३ रन से पराजित हुआ था । दूसरे खेल में नेपाल ओमान से एक विकेट से पराजित हो गया । नेपाल अपने तीसरे खेल में भी कनाडा से पाँच विकेट से हार गया ।
लिग–२ में सात खेल खेल चुके नेपाल ने अभी तक मात्र एक मैच में जीत हासिल की है । नेपाल को इस प्रतियोगिता के पिछले पाँच खेल में पराजय का मुँह देखना पड़ा । नेपाल अंक तालिका के सातवें स्थान पर है । नेपाल को केवल दो ही अंक मिले हैं । ओमान ने अपने पहले ही खेल में नेपाल को एक विकेट से हराया था । दूसरे खेल में ओमान घरेलु टीम कनाडा से ५० रन से पराजित हो गया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: