Sun. Oct 13th, 2024



काठमांडू, असोज ८ – कंचना झा
हिन्दू धर्म यानी सनातन धर्म जिसकी संस्कृति और परम्परा पर सभी को गर्व है । हिन्दू धर्म को मानने वाले किसी एक पर्व त्यौहार को नहीं मनाते हैं उनके लिए हर त्यौहार की अपनी अलग अलग महत्ता है । सनातन धर्म को मानने वाले हरेक दिन एक नए पर्व के साथ जुड़ते हैं । पर्व त्यौहार को बचाकर रखने की जिम्मेदारी ज्यादा महिलाओं को दिया गया है  उसे वो बखूबी निभा भी रही हैं । पर्व त्यौहार को बचाकर रखने का जो कार्य हिन्दू महिलाएं कर रही है वह भी बहुत ही प्रशंसनीय है । इसकी संस्कृति एक गौरवशाली संस्कृति रही है । हिन्दू धर्म में हमेशा पर्व त्यौहार का माहौल रहता है । आज भी हिन्दू धर्म का एक बहुत ही पावन और पवित्र दिन है जहाँ महिलाएं जितिया का व्रत कर रही हैं ।


जिस व्रत को महिलाएं आज कर रही हैं यह एक बहुत कठोर व्रत है लेकिन महिलाएं बहुत उमंग उत्साह से यह व्रत करती हैं । यह पर्व केवल मिथिला में ही नहीं वरन नेपाल और भारत के बहुत से जगहों में महिलाएं अपनी संतान के लिए करती है । महिलाएं इस त्यौहार पर्व को बहुत महत्वपूर्ण मानती हैं । अपने परिवार अपने बच्चों के स्वास्थ्य, उनकी लम्बी उम्र के लिए वो दो दिन तक पानी भी मुँह में नहीं रखती हैं । ये पर्व है जितिया का ।
जितिया जो मां अपने बच्चों के लिए करती हैं । उन्हें लगता है कि उनके इस कठीन व्रत के करने से उनका बच्चा स्वस्थ रहेगा, वह उम्रदराज होगा ।
इस पर्व को लेकर एक पंंक्ति बहुत प्रचलित है –
जितिया पावनि बडभारी ,
धियापूताके ठोकि सुतौलनि ,
अपने खएलनि भरि थारी
वास्तव में यह पर्व बहुत कठीन ही नहीं बहुत महत्वपूर्ण भी है । और पवित्र भूमी मिथिला में तो हरेक पर्व का अपना विशेष महत्व है लेकिन जब बात जितिया की आती है तो यह सबसे अलग और सबसे  भिन्न है । यह पर्व माँ और सन्तान के बीच के संबन्ध से जुड़ा हुआ है ।
यह व्रत अष्टमी तिथि को मनाई जाती है । और यह व्रत केवल महिलाएं ही करती हैं । जितिया व्रत को करने से एक दिन पहले सुहागन महिलाएं मछली और मडुआ की रोटी खाती हैं । सप्तमी के ही दिन स्नान ध्यान करने के बाद झींगनी के पत्ते पर खीरा ,खरी, तेल, केराव चुलो आ सियारो ंके सांथ ही मृत श्रेष्ठ स्त्रीगण को चढ़ाया जाता है । इस पर्व में एक महत्वपूर्ण भाग यह भी है कि इसमें पितरैन खिलाने का भी चलन है । जिन महिलाओं की माँ और सास का देहांत हो गया रहता है वह उन्हें याद कर सुहागन महिलाओं को भोजन कराती हैं । जिसे पितरैन कहा जाता है ।
इस पर्व में ओठगन का भी चलन है । जिसमें जितिया की सुबह जब महिलाएं अपना व्रत शुरु करती है उससे पहले ही सुबह उठकर बच्चें, घर के सभी सदस्य महलिा हो या पुरुष चुरा, दही ,चीनी, आ आमोट का ग्रहण करते हैं । और पानी पीते हैं । जो व्रती होती है वह भी खा सकती है लेकिन वो प्रायः नहीं खाती हैं क्योंकि कहते हैं कि इस व्रत में डकार नहीं आनी चाहिए ।
अब इस पर्व को इतना कठीन और कठोर क्यों कहा गया है तो जितिया किसी बार एक दिन या किसी बार दो दिन का भी हो जाता है । इसबार भी जितिया दो दिन का है । आज सुबह से शुरु हुआ यह व्रत कल यानी बुधवार की शाम को समाप्त होगा । व्रती पानी तक को ग्रहण नहीं करेंगी । यह कभी कभार ही ऐसा होता है प्रायः अष्टमी के दिन दोनों संध्या उपवास किया जाता है । शाम के समय में महिलाएं एक जगह एकत्रित होती हैं और जीमुतवाहन की कथा ,चुलो– सियारोक की कथा को सुनती हैं । और नवमी को पारण करती हैं । नवमी के दिन भी स्नान ध्यान कर अक्षत ,खीरा , केराव अंकुरी तेल सब जीमुतवाहन को चढ़ाया जाता है और वही महिलाएं अपने बच्चों के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को लगाती हैं ।


कभी कभार तो ऐसा भी देखा गया है कि जिनके बच्चें शहर या विदेश में रहते हैं तो माँ उनके लिए संभाल कर जितिया का तेल रखती हैं । वो जब आते हैं माँ तब उन्हें तेल लगाती है तो ये श्रद्धा और विश्वास की बातें हैं ।
इस व्रत को लेकर पहले की जो धारणा थी उसमें बदलाव आया है । पहले महिलाएं कहती थी कि यह पर्व सिर्फ बेटों के लिए किया जाता है । लेकिन इन बातों से अब हम बहुत दूर आ चुके हैं । अब महिलाएं खुलकर कहती हैं कि ये उपवास हम बच्चों के लिए करते हैं । केवल पुत्र के लिए यह उपवास नहीं है । उनका कहना है कि जब संतान के लिए है तो फिर क्या बेटा और क्या बेटी दोनों संतान है तो उपवास दोनों के लिए है । सच यही है कि यह व्रत संतान के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु के लिए किया जाता है



यह भी पढें   आज सोने चाँदी की कीमत में आई गिरावट

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: