Sun. Oct 13th, 2024

भूस्खलन के कारण भीमफेदी–कुलेखानी–फाखेल सड़क बंद



काठमांडू, असोज ११ – मकवानपुर के इन्द्रसरोवर गाँवपालिका–२ कौरा स्थित भीमफेदी–कुलेखानी–फाखेल होते हुए काठमांडू सड़क बंद है । अविरल बारिश के बाद भूस्खलन के कारण आज सुबह से ही उक्त सड़क बंद है ।
जिला पुलिस कार्यालय ने जानकारी दी है कि स्थानीय, पुलिस, सडक डिभिजन कार्यालय के प्राविधिक द्वारा भूस्खलन को हटाने का प्रयास किया जा रहा है । पुलिस ने काठमांडू से हेटौँडा आने और हेटौँडा से फाखेल होते हुए काठमांडू जाने वाले सवारी से अनुरोध किया है कि वे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें ।
भूस्खलन के कारण अवरुद्ध कान्तिलोकपथ खण्ड भी संचालन में नहीं आ पाया है । गुरुवार की रात मकवानपुर के बकैया गाँवपालिका–१२ घट्टेपाखा में भूस्खलन के कारण उक्त खण्ड अवरुद्ध हुआ है । उक्त स्थान में भी भूस्खलन को हटाने का काम किया जा रहा है । हेटौँडा से काठमांडू से जोडने वाले त्रिभुवन राजपथ, भीमफेदी–कुलेखानी–सिस्नेरी–दक्षिणकाली खण्ड तथा पूर्व–पश्चिम राजमार्ग में यातायात संचालन हो रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: