Fri. Nov 8th, 2024

माओवादी केन्द्र द्वारा आज चेतावनी सभा



काठमांडू, कार्तिक १० – प्रमुख विपक्षी दल नेकपा (माओवादी केन्द्र) आज (शनिवार) काठमांडू में चेतावनी सभा कर रही है ।
पार्टी बागमती प्रदेश कमिटी के आयोजना में माओवादी केन्द्र ने शनिवार काठमांडू में चेतावनी सभा करने जा रही है । सरकार के गलत कदम का विरोध और जो काम सरकार को करना चाहिए उस ओर ध्यानाकर्षण कराने के लिए माओवादी केन्द्र चेतावनी सभा करने जा रही है । माओवादी केन्द्र के बागमती प्रदेश कमिटी अध्यक्ष सरल सहयात्री ने शनिवार की सुबह ११ बजे सुन्धारा से जुलूस निकालने की जानकारी दी है । उनके अनुसार जुलूस का नेतृत्व केन्द्रीय अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ करेंगे ले ।
उन्होंने कहा कि ‘अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी सहभागी होंगे । जुलूस सुन्धारा से बागबजार होते हुए भृकुटीमण्डप पहुँचकर सभा में परिणत होगी । सभा को अध्यक्ष प्रचण्डले सम्बोधन करेंगे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: