झूठ और बेईमानी करने वालों को जिम्मेदार बनाया जाएगा– प्रधानमंत्री ओली
काठमांडू, कार्तिक ११ – प्रधानमंत्री एवं नेकपा (एमाले)के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने झूठ और बेइमानी करने वालों को उत्तरदायी बनाने की चेतावनी दी है । रवि लामिछाने के पक्ष में सड़क में प्रदर्शन कर रहे लोगों को लक्षित करते हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि सरकार के खिलाफ घृणा फैलाने, राष्ट्रीय एकता को खंडित करने के जैसे भाषणों तथा अनाप शनाप बालने वालों को जिम्मेदार बनाया जाएगा ।
एमाले निकट नेपाल राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक तथा पुलिस संगठन ने रविवार काठमांडू में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा तथा विकास में पूर्वसुरक्षाकर्मियों की भूमिका विषय विचार गोष्ठी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि –उनके नेतृत्व की सरकार के बारे में गलत सूचना देकर देश में भ्रम फैलाने का जो काम कर रहे हैं । उन्हें माफ नहीं किया जाएगा । उन्हें उत्तरदायी बनाना होगा । इससे हमारे देश की आन्तरिक सुरक्षा कमजोर होगी । अब सरकार को इसे मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा ।
ओली ने कहा कि ‘अब राज्य का काम धीरे धीरे घृणा फैलाने, राष्ट्रीय एकता को खंडन करने के स्पिच, अनाश शनाप बोलना, अश्लिल,असामाजिक, झूठ, बेइमानी इन बातों के प्रति हरेक व्यक्ति को उत्तरदायी बनाने की ओर अब सरकार ध्यान देगी ।