राप्रपा ने किया स्थानीय तह पर परिचालन विभाग एवं पर्यटन विभाग में पदाअधिकारियों को नियुक्त

काठमांडू, कार्तिक २७ – राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा)के अध्यक्ष राजेन्द्र लिङ्देन ने पार्टी के विधान अनुसार स्थानीय तह परिचालन विभाग और पर्यटन विभाग के सदस्य–सचिव तथा सदस्य नियुक्त कर दोनों विभाग को पूर्णता दी है ।
पार्टी के प्रवक्ता एवं प्रचार विभाग प्रमुख मोहन कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि अध्यक्ष लिङ्देन ने पार्टी के वरिष्ठ नेता उपाध्यक्ष ध्रुवबहादुर प्रधान प्रमुख वाले स्थानीय तह परिचालन विभाग में केन्द्रीय सदस्य भरत पाठक (नुवाकोट) को विभाग का सदस्य–सचिव मनोनित किया है
उनके अनुसार सदस्य में सहायक महामंत्री ताहिर अली (रुपन्देही), केन्द्रीय सदस्य रामहरि थापा (भक्तपुर), केन्द्रीय सदस्य तीर्थराज चटौत (कञ्चनपुर), केन्द्रीय सदस्य देवकुमारी पराजुली (स्याङ्जा) और केन्द्रीय सदस्य विनोद भारती (बारा) हैं । अध्यक्ष लिङ्देन ने सहायक महामंत्री विजय खड्का प्रमुख वाले पर्यटन विभाग में सदस्य–सचिव और सदस्य मनोनित किया है । विभाग के सदस्य–सचिव में पर्यटन व्यवसायी गणेश रिमाल (धादिङ) है ।
सदस्य में सांसद आशा लामा (काठमांडू), अर्जुन खनाल (कास्की), आराधना पुडासैनी (मोरङ), रामप्रसाद सापकोटा (धादिङ), रिना खड्का (काभ्रेपलाञ्चोक) और सुशील पन्त (गोरखा), हैं ।
इसी तरह सदस्य तीर्थराज सुवेदी (कास्की), निर्मला इजम (ताप्लेजुङ), मेरिना श्रेष्ठ (सल्यान), कमल रिमाल (काठमांडू), किशोर खड्का (बझाङ), दावाकिपा शेर्पा (स्विट्जरल्यान्ड प्रवास), मेघनाथ आचार्य (रुपन्देही) और सगरमाथा आरोही दावा छिरी शेर्पा (दोलखा) हैं ।
श्रेष्ठ ने जानकारी दी कि –अध्यक्ष लिङ्देन ने पार्टी केन्द्रीय कार्यालय धुम्बाराही में सोमवार आयोजित कार्यक्रम में दोनों विभाग के सदस्य–सचिव तथा सदस्यों को नियुक्ति पत्र हस्तान्तरण किया है ।