कोप–२९ शिखर सम्मेलन को आज सम्बोधन कर रहे हैं राष्ट्रपति पौडेल

काठमांडू, कार्तिक २७ – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्रसंघीय संरचना महासन्धि पक्ष राष्ट्रों के २९वें शिखर सम्मेलन (कोप–२९) को आज सम्बोधन कर रहे हैं ।
‘विश्व नेता जलवायु कार्य शिखर सम्मेलन’में नेपाल ने राष्ट्रपति पौडेल के नेतृत्व में अपनी सहभागिता जताई है । अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहम अलियभ के निमन्त्रण में उक्त सम्मेलन में सहभागी होने के लिए राष्ट्रपति पौडेल कल ही बाकू पहुँच गए । सम्मेलन (कोप–२९) सोमवार से ही शुरु हो चुका है ।
राष्ट्रपति पौडेल के नेतृत्व में नेपाल बुधवार (कल) को एक अलग ही उच्चस्तरीय सत्र सञ्चालन करेगा । इस सत्र में राष्ट्रपति पर्वतीय क्षेत्र में जलवायु संबंधी हानि तथा नुकसान के बारे में सम्बोधन करेंगे । इस विषय को लेकर उक्त बैठक में नेपाल अपने एजेन्डा पर विश्व का ध्यानाकर्षण करेगा ।
नेपाल की ओर से जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्याओं का ध्यानाकर्षण कराते सम्मेलन में विकसित देश को कार्बन उत्सर्जन कम करने और जलवायु कोष में प्रतिबद्धता प्रकट करने के साथ रकम प्रदान करने का भी आग्रह करेगा ।
बताया जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन के विषय में नेपाल जो चुनौतियों का सामना कर रहा है या जो आने वाली चुनौतियां हैं इसे भी विश्वमंच पर रखेगा । अभी तक की गई प्रतिबद्धताओं और उसके कार्यान्वयन के बारे में जो प्रयास हुए है, उसे विश्व मंच में प्रभावकारी रूप में प्रस्तुत करने पर जोर दिया जाएगा ।
४० देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा ३५ देश के प्रधानमंत्री सहित विश्वभर के नेता इस चर्चे में भाग ले रहे हैं । इस सम्मेलन में विश्वव्यापी सहकार्य के लिए सहभागी हुए हैं । इस सम्मेलन का नारा ‘न्यू कलेक्टिव क्वान्टिफाइड गोल (एनसीक्युजी)’ है ।