कीर्तिपुर नगरपालिका में १ बजे तक लगभग १५ हजार लोगों ने किया मतदान

काठमांडू,मंसिर १६ – आज सुबह ७ बजे से ही उप निर्वाचन के लिए मतदान शुरु हो गया है । इसी क्रम में कीर्तिपुर नगरपालिका में आज दोपहर १ बजे तक लगभग १५ हजार लोगों ने मतदान किया है । सहायक निर्वाचन अधिकृत पुरुषोत्तम पौडेल ने जानकारी दी है कि दोपहर १ बजे तक १४ हजार ५७६ लोगों ने मतदान किया है ।
उप निर्वाचन अन्तर्गत कीर्तिपुर में नगरप्रमुख और वडा नम्बर–१ और ४ के वडाध्यक्ष पद के लिए मतदान किया जा रहा है । मतदान आज सुबह ७ बजे से शुरु हुआ है । आज शाम के ५ बजे तक मतदान का समय तय किया गया है ।