एनपीएल पोखरा एभेन्जर्स और जनकपुर बोल्ट्स काठमांडू गोर्खाज् और सुदूरपश्चिम रोयल्स बीच मुकाबला

काठमांडू, मंसिर २० – कीर्तिपुर स्थित त्रिवि मैदान में आज भी दो मैच खेले जाएंगे । जिसमें से पहला खेल सुबह ९ः१५ बजे पोखरा एभेन्जर्स और जनकपुर बोल्ट्स के बीच होगा ।
दूसरा मैच आज ही दोपहर सवा १ बजे काठमांडू गोर्खाज् और सुदूरपश्चिम रोयल्स बीच होगा ।
जनकपुर लगातार दो मैच में जीतती आई है । आज यह तीसरा मैच है जनकपुर का । इससे पहले खेल में उसने विराटनगर किंग्स को और दूसरे खेल में कर्णाली याक्स को पराजित किया है ।
इसी तरह पोखरा का भी ये दूसरा मैच है । इससे पहले चितवन राइनोज से पराजित हुआ है ।
काठमांडू गोर्खाज का यह तीसरा मैच है । पहले खेल में चितवन से पराजित हुआ लेकिन बुधवार को हुए खेल में काठमांडू ने कर्णाली को पराजित किया । सुदूरपश्चिम का भी ये दूसरा मैच है । पहले खेल में सुदूरपश्चिम ने विराटनगर किंग्स को पराजित किया ।
काठमांडू के मार्की खिलाड़ी करण केसी, सुदूरपश्चिम के दिपेन्द्रसिंह ऐरी, पोखरा में कुशल भूर्तेल, चितवन में कुशल मल्ल हैं ।