रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना

काठमांडू, मंसिर २० – मौसमविद ने यह जानकारी दी है कि इस साल की सर्दी की पहली बारिश रविवार और सोमवार को होने की संभावना है । बारिश के बाद ठंढ़ अभी की तुलना में ज्यादा होगी । इस बारिश का असर पूर्व और मध्य की तुलना में सुदूरपश्चिम और लुम्बिनी प्रदेश में ज्यादा संभावना है । कोशी, मधेश, बागमती और गण्डकी प्रदेश में पश्चिम की तुलना में कम प्रभाव होगा ।
जानकारी दी गई है कि हल्की बारिश होने की संभावना है । काठमांडू के साथ ही अन्य मध्य और पूर्वी भेग में बादल छाए रहेंगे तथा ठंढ़ भी बढ़ेगी ।
त्रिभुवन विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केन्द्रीय विभाग के सहप्राध्यापक डा. विनोद पोखरेल ने बताया कि पश्चिमी हवा के असर से रविवार और सोमवार बारिश की संभावना है ।
जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने् बताया कि अभी नेपाल में किसी भी मौसमी प्रणाली का असर नहीं है । तराई मधेश के जिलाओं में सुबह को कुहासा लगने पर भी अन्य अवस्था सामान्य होने की विभाग ने जानकारी दी है ।