मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या से आयी बारात को किया गया स्वागत
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । पांच बर्ष पर अयोध्या से आयी बारात को मधेश भवन में भव्य स्वागत किया गया। खेलकूद तथा समाज कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय, विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी सहित अन्य बारातियों को राम नाम चादर तथा माला लगाकर स्वागत किया।इस अवसर पर चंपत राय ने कहा कि अयोध्या से आयी बारात तथा तिलकोत्सव त्रेता युग की परंपरा को याद दिला रही है। आज केसमय में लोग प्राचीन परंपरा को भूल रहे हैं। मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या तथा जनकपुरधाम के बीच मधुर संबंध स्थापित हो। इसके लिए साझा प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर सभी बारातियों को लजीज मिथिला व्यंजन का भोजन कराया गया। सभी बारातियों को कंबल बिदाई की गयी।
