जसपा नेपाल ने पार्टी के विभाग तथा भातृ संगठनों की बैठक बुलाई

काठमांडू, पुष ३ – जनता समाजवादी पार्टी नेपाल ने पार्टी के विभाग तथा भातृ संगठनों की बैठक बुलाई है । जसपा नेपाल के १७ विभाग और ११ भातृ संगठन है । इन भातृ संगठनों के अधिवेशन वैशाख के भीतर ही सम्पन्न करने की तैयारी के लिए ये बैठक बुलाए जाने की पार्टी के महासचिव रामकुमार शर्मा ने जानकारी दी है ।
उन्होंने बताया कि विभाग की बैठक पुस १९ गते के अंदर और भातृ संगठन की पुस १५ गते के अंदर सम्पन्न करने की तैयारी चल रही है । ‘भातृ संगठनों का अधिवेशन नहीं हुआ है ।’ उन्होंने कहा कि इन सभी का अधिवेशन वैशाख के भीतर ही सम्पन्न करना होगा । जो अधिवेशन नहीं कर सकेंगे उनकी कार्य समिति खारीज किए जाने का निर्णय पार्टी इससे पहले हुई बैठक में कर चुकी है ।’
बैठक में समय में ही कैसे अधिवेशन सम्पन्न किया जाए इस विषय में चर्चा की जाएगी । साथ ही विभाग और भातृ संगठनों को पार्टी संचालन कर रहे अभियान के साथ कैसे जोड़ा जाए इस विषय में भी बातचीत होगी ।
इसके साथ ही जसपा नेपाल द्वारा संचालन कर रहे संगठन विस्तार कार्य के साथ विभाग तथा भातृ संगठनों को कैसे जोड़ इस विषय में भी चर्चा की जाएगी । जसपा नेपाल जिला से लेकर पालिका तह तक संगठन विस्तार के अभियान संचालन कर रही है । इस अभियान में अभी तक पार्टी की ही संलग्नता देखी गई है । अब इसमें पार्टी के भातृ सङ्गठन और विभागों को भी जोड़ने के प्रयास में जसपा नेपाल लगी है ।