मकेश्वर वावू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है -वक्तागण
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम के विकास में पूर्व मंत्री मकेश्वर वावू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उपरोक्त बातें मकेश्वर बाबू प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित 14वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित वक्ताओं ने कही वक्ताओं ने कहा कि विकास पुरुष मकेश्वर वावूका जनकपुरधाम में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा धार्मिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान है। जानकी मंदिर के वगल में विवाह मंडप, जानकी आई हास्पीटल, वृद्धाश्रम आदि संस्थाओं के योगदान में उनका अहम भूमिका हैं। अपने मंत्री कार्यकाल में धनुषा सहित मधेश के अन्य जिलों में सिंचाई की व्यवस्था किए। इस अवसर पर गीतकार तथा साहित्यकार अशोक दत को मकेश बावू स्मृति पुरस्कार पांच हजार एक रूपये, प्रस्तुति पत्र तथा दोशाला से नवाजा गया ।। कार्यक्रम में सांसद रामकृष्ण यादव,विधायक रामाशीष यादव, पूर्व मेयर बजरंग प्रसाद साह, जनकपुरधाम उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष ई.प्रकाश चंद्र साह, समाजसेवी अनिल कुमार अनल सहित कई गणमान्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।
