नेपाल जेसीस के राष्ट्रीय अध्यक्ष में रजनी थापा निर्वाचित
काठमांडू, २४ दिसम्बर । नेपाल जिसस का राष्ट्रीय अध्यक्ष में रजनी थापा निर्वाचित हो गई है । पौष ६ गते से ८ गते तक इटहरी में आयोजित ५१वीं महाधिवेशन से सन् २०२५ के लिए थापा को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है ।
अध्यक्ष पद में निर्वाचित रजनी थापा ने ७६२ मत प्राप्त किया है । उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जीवन कार्की ने ४५३ मत प्राप्त किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित थापा सन् २०१९ में मनोहरा जिसीस की अध्यक्ष थी । सन् २०२१ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और २०२३ में राष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष में निर्वाचित थापा वि.सं. २०७९ में सन्पन्न स्थानीय चुनाव में काठमांडू जिला टोखा नगरपालिका में मेयर पद के लिए उम्मीदवार भी रह चुकी हैं । उन्होंने नेपाली कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के लिए उम्मीदवारी दी थी, लेकिन पराजित हो गई थी ।
जिसस् महाधिवेशन ने १२ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी चयन किया है । १२ उपाध्यक्षों में से ४ सर्वसम्मत चयनित हैं, बांकी ८ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो गया था । राष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष में गणेश सापकोटा, एलिना महर्जन, कृष्ण सापकोटा और सौरभ श्रेष्ठ सर्वसम्मत चयन हो गए हैं । चुनावी प्रक्रिया से संदीप खत्री, दीपक अधिकारी, धनराज कँडेल, सुजन थापा काजी, संगम कार्की, बबिता पाण्डे, अभिषेक दुला, सुमित्रा भट्टराई, उज्ज्वल काबरा, सुवास गौतम, राघव कोइराला और मनिप्रसाद आर्याल निर्वाचित हो गए हैं ।
