विक्रमशिला महोत्सव में सीतामढ़ी की बेटी मोनी झा की शानदार प्रस्तुति
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर
जगत जननी माँ जानकी की प्राकट्यस्थली सीतामढ़ी की बेटी मोनी झा ने पर्यटन मंत्रालय, बिहार सरकार व जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित ‘विक्रमशिला महोत्सव-2024’ में 21 दिसंबर को अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर तालियों के साथ खूब सुर्खियाँ बटोरी। ‘झूलनी का रंग साँचा हमार पिया’ और ‘हमरा चाही नै रेशमकेँ नुआ’ गीतों की शानदार प्रस्तुति के बाद उन्हें श्रीमती सोनी कुमारी जी, सदस्या, जिला परिषद व श्री शशि कुमार जी, अध्यक्ष, नगर पंचायत, कहलगाँव द्वारा एन. टी. पी. सी. द्वारा प्रायोजित विक्रमशिला का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मोनी झा ने पिछले वर्ष भी भी ‘विक्रमशिला महोत्सव’ में प्रस्तुति दी थी। मोनी झा सोशल मीडिया पर मोनी ‘वैदेही’ के नाम से प्रसिद्ध हैं। 23 दिसंबर को ‘राजगीर महोत्सव’ में भी पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, नालन्दा द्वारा मोनी झा जी को आमंत्रित किया गया है।
