मिलन आचार्य ने बताया कि कैसे पिता और छोटे भाई की हत्या की

काठमांडू,पुष ९ – मिलन आचार्य ने रविवार को अपने पिता और छोटे भाई हत्या के आरोप को स्वीकार कर लिया है । मंगलवार पुलिस के सम्पर्क में आए मिलन ने बताया कि अपने पिता कुलप्रसाद और भाई प्रवीण पर सोए हुए अवस्था सिलौटे और डम्बेल से प्रहार कर हत्या की है । उसने पुलिस को यह भी बताया कि हत्या के बाद वो स्वयं भी आत्महत्या करना चाहता था । उसने प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो पाया । अनुसन्धान में लगे एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मिलन ने बताया कि पिता कुलप्रसाद और भाई प्रवीण की हत्या की योजना अनुसार की । गरेको बयान दिएका छन् ।
मिलन ने पुलिस अधिकारी से बयान में कहा है कि ‘उसके पिता उससे बहुत प्यार करते थे । पिता मुझे सरकारी नौकरी करते देखना चाहते थे । मैंने बहुत प्रयास भी किया । लेकिन ६–७ बार परीक्षा भी दिया लेकिन पास नहीं हो पाया । इसी तनाव में पिता ने भी आत्महत्या का प्रयास किया । उसी दिन से मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं अपने पिता को खुश नहीं कर सका । मुझे लगने लगा कि सभी मरकर मुक्ति को पा सकता हूँ ।’’