Sun. Mar 23rd, 2025

यदि संचार क्षेत्र की विश्वसनीयता कमजोर हुई तो राज्य कमजोर होगा– ईश्वर पोखरेल

काठमांडू, पुष १० – नेपाल पत्रकार महासंघ ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी तथा सदस्यों को ज्ञापन पत्र प्रदान किया है । बुधबार एक विशेष समारोह के बीच नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई के साथ ही ज्ञापन पत्र भी प्रदान किया ।
उक्त बधाई तथा ज्ञापन पत्र कार्यक्रम में नेकपा एमाले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल ने कहा कि अगर संचार क्षेत्र की विश्वसनीयता कमजोर होगी तो राज्य कमजोर होगा । उन्होंने कहा कि राज्य कमजोर नहीं हो इसके लिए संचार क्षेत्र को जबावदेह बनाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि ‘वास्तव में राजनीतिक व्यक्तियों का कहना है कि संचार क्षेत्र में गलत सूचना फैलाई जा रही है । लेकिन इसमें संचार क्षेत्र को जबावदेश बनना चाहिए । यदि ऐसा नहीं हुआ तो संचार क्षेत्र की विश्वसनीयता कमजोर होती जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि यदि संचार क्षेत्र की विश्वसनीयता कमजोर हुई तो राज्य कमजोर होगा और ऐसा नहीं हो इसके लिए पूर्ण रुप से सभी को भूमिका निभानी होगी ।’
इसी तरह उक्त कार्यक्रम में महासंघ की अध्यक्ष निर्मला शर्मा ने कहा कि – मीडिया पर हस्तक्षेप, लोकतंत्र पर हस्तक्षेप और किसी भी कारण से मीडिया पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी ।
उन्होंने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगी कि हर पेशेवर पत्रकार की कलम न डगमगाये ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *