जीत नारायण भगत सूड़ी समाज जनकपुरधाम के नये अध्यक्ष बने
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जीत नारायण भगत सूड़ी समाज कल्याण समिति जनकपुरधाम के नये अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। सोमवार की शाम जनकपुरधाम में पांचवें साधारण सभा में ग्यारह सदस्यीय नये कार्य समिति का गठन किया गया। जिसमें जीत नारायण भगत को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष में राम उदगार महासेठ, महासचिव में मनोज कुमार महतो, सचिव में प्रवीण कुमार महतो, कोषाध्यक्ष में फूल कुमारी साह को नियुक्त किया गया है। नये अध्यक्ष जीत नारायण भगत ने सूड़ी समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि समाज में गरीब बच्चों के शिक्षा के विकास पर जोर दिया जाएगा।
