देउवा निवास बुढ़ानिलकंठ में सरकार में शामिल कांग्रेस मंत्रियों की बैठक

काठमांडू, माघ ३ – नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने पार्टी की ओर से सरकार में सहभागी सभी मंत्रियों को चर्चा के लिए बुलाया है । देउवा ने कांग्रेस की ओर से सभी मंत्रियों को आज सुबह ८ बजे बुढ़ानीलकण्ठ स्थित अपने निवास में बुलाया है ।
सभापति देउवा के स्वीकय सचिव भानु देउवा ने कहा है कि –सभापति जी ने कांग्रेस के सभी मन्त्री को चर्चा के लिए बुलाया है । मंत्री होने के बाद आपने जो काम किया है उस काम की प्रगति विवरण और उन मंत्रियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा है उन समस्याओं के ब्रिफिंग करने के लिए बुलाया है ।
नेकपा (एमाले)के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में वर्तमान सरकार में कांग्रेस की ओर से आठ मंत्री है । मंत्रियों के काम के विषय में जन शिकायतों को सुनने के बाद देउवा ने आज बैठक बुलाई है जिसमें यह चर्चा की जाएगी ।