आज उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भूभागों में होगी बर्फबारी

काठमांडू, माघ ३ – जल तथा मौसम विज्ञान विभाग, मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने बताया है कि अभी देश में पश्चिमी न्यूनचापीय प्रणाली का प्रभाव है । महाशाखा के अनुसार आज की सुबह देशभर में आंशिक से लेकर साधारणतया बादल छाए हुए हैं । आज दिन में कर्णाली और सुदूरपश्चिम के साथ ही गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक से लेकर साधारणतया बादल छाए रहेंगे । देश के बाकी भू–भाग में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे ।
कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है । इसी तरह गण्डकी और लुम्बिनी के पहाड़ी भू–भाग के एक–दो स्थानों में हल्की बारिश होने की सम्भावना है । कर्णाली और सुदूरपश्चिम के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के बहुत से स्थानों में, गण्डकी के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के कुछ स्थानों में तथा बाकी प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के एक–दो स्थान में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है । आज रात गण्डकी और कर्णाली प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक से लेकर साधारणतया बादल छाए रहेंगे । साथ ही देश के बाकी भू–भाग में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे । कर्णाली प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के कुछ स्थानों में तथा बाकी प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के एक–दो स्थान में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है ।