यदि सरकार विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए विषयाें में सकारात्मक नहीं हुई तो सड़क आन्दोलन करेंगे –‘प्रचण्ड’

काठमांडू, माघ १९ – नेकपा (माओवादी केन्द्र)के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए विषयाें में सकारात्मक नहीं हुई तो सड़क आन्दोलन करेगे ।
शनिबार चितवन के भरतपुर में संयुक्त एम्बुलेन्स चालक संघ नेपाल (ट्रेड युनियन संघ)के सातवें वार्षिकोत्सव में उन्होंने यह बात कही । उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट हुआ है और देश तथा लोगों के पक्ष में आवाज उठाई है । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया तो वे सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
उन्होंने कहा कि देश की राजनीति सुचारू रूप से नहीं चल पाने के कारण कई समस्याएं पैदा हुईं हैं । उन्होंने कहा कि उनकी ही पहल से शांति प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गयी है ।
प्रचंड ने कहा कि वह यूनाइटेड एम्बुलेंस ड्राइवर्स एसोसिएशन की १३ बूँदें मांग के प्रति सकारात्मक हैं, जिसमें एम्बुलेंस के क्षेत्र में ’सिंडिकेट’ को समाप्त करने की आवश्यकता भी शामिल है और उन्होंने इस मामले को संसद की बैठक में गंभीरता से उठाने का वादा किया।