महामंत्री गगन थापा ने दिया प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सुझाव

काठमांडू, फागुन २७ – नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगन थापा ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सुझाव दिया है । आज प्रतिनिधिसभा की बैठक से उन्होंने कहा कि नेपाली कांग्रेस और नेकपा (एमाले)के सरकार को विश्वास का वातावरण बनाना चहिए । थापा ने इसके लिए कुछ बातों की ओर प्रधानमंत्री का ध्यानाकर्षण कराया है ।
उन्होंने कहा कि – सरकार को कानून निर्माण करते समय बृहत्तर सार्वजनिक हित का ध्यान रखना चाहिए । ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई एक व्यक्ति या समूह इसका लाभ उठाए। इस मुद्दे पर सवाल उठ रहे हैं, इसलिए सचेत रहना चाहिए ।
उन्होंने प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर भी दिलवाया कि सरकार के निर्णय को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं । अपने कार्यों और निर्णयों से सरकार को संसद, सभी राजनीतिक दलों और आम जनता का विश्वास जीतने का वातावरण बनाना चाहिए।
थापा ने कहा कि सरकार और उसके मंत्रियों को गैर–जरूरी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करनी चाहिए । बिना कारण ऐसे मुद्दों में हाथ न डालें, जिससे बेवजह समस्याएँ खड़ी हों । अनावश्यक मामलों में पड़कर सरकार को गैर–जरूरी कार्य नहीं करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि – दण्ड जुर्माने के विषय को लेकर भी न्यायपूर्ण नहीं हो रहा है इस तरह के प्रश्न उठ रहे हैं । चाहे सरकारी प्रकरण हो, भूमि घोटाला हो, मानव तस्करी हो, कैंपस तोड़फोड़ हो इन सभी मामलों में निष्पक्षता होनी चाहिए । नजता को यह विश्वास दिलाना होगा कि कानून सबके लिए बराबर है । तभी विश्वास का वातारण बनेगा ।