नेपालअन्तर्राष्ट्रीय चलचित्र महोत्सव की तैयारी पूरी …चैत ७ गते से शुरु
काठमांडू, चैत ६ – नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय चलचित्र महोत्सव (निफ)का आठवें संस्करण की तैयारी पूरी कर ली गई है । चैत ७ गते से लेकर यह ११ गते तक काठमांडू में की जा रही है । नेपाल चलचित्र तथा सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के आयोजन में होने जा रहे इस महोत्सव में ४० देश के ८७ चलचित्र चयनित हुए हैं । ये जानकारी महोत्सव अध्यक्ष केपी पाठक ने दी है ।
अध्यक्ष पाठक ने बताया कि “इससे पहले के श्रृंखलाओं से भी ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी हमने की हैं । चलचित्र प्रेमी, दर्शक आकर्षित होंगे , ऐसे चलचित्रों का चयन किया गया है ।” अध्यक्ष पाठक ने कहा “ये मेरा विश्वास है कि यह महोत्सव विश्वभर के चलचित्रकर्मी बीच मुलाकात, विमर्श और चलचित्र आदानप्रदान करने का माध्यम बनेगा ।”
उन्होंने महोत्सव अन्तर्गत तीसरे दिन शनिवार ‘रसियन फिल्म डे’का आयोजन करने की जानकारी दी । उसी दिन तीन रसियन चलचित्र प्रदर्शन की जाएगी । महोत्सव को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय दोनों तरह से वर्गीकृत किया गया है ।
दोनों में ‘फिचर’ और लघु चलचित्र के साथ ही वृत्तचित्र विधा में अवार्ड वितरण किया जाएगा । नेपाली कथानक चलचित्र की प्रतिस्पर्धा में ‘नेसनल पानोरमा’में जोन योञ्जन द्वारा निर्देशन ‘क्रलिङ क्रोज’, दिनेश राउत द्वारा निर्देशन ‘पूजार सार्की’, सिद्धार्थ पुडासैनी द्वारा निर्देशन ‘सानो संसार’ और लक्ष्मण सुवेदी के निर्देशन में बनी ‘सतीदेवी’ चयनित हुई है ।
नेपाली वृत्तचित्र की प्रतिस्पर्धा विधा में सुविना श्रेष्ठ की ‘देवी’, रजिला श्रेष्ठ की ‘छेसाङ’, गौरव आयर की ‘मुक्ति’, तासी लाजोम की ‘नो मोनास्ट्री नो भिलेज’, दीपा श्रेष्ठ की ‘उड्ने सपना’ और लव प्याकुरेल की ‘गल्र्स रिराइटिङ डेस्टिनी’ है । पाठक ने जानकारी दी कि इसी संस्करण से एआई प्रविधि से या उस सम्बन्धित विषय में बने चलचित्रों को भी प्रतिस्पर्धा में लाया गया है ।
‘एआई फिल्म्स’ नाम दिए गए इस विधा में चीन की ‘एभ्री हेजिस्टेसन ऑफ योर्स क्यान डिस्ट्रोय दी वल्र्ड’, अर्जेन्टिना की ‘दी एबिस’, फ्रान्स की ‘गोल्ड कास्टिङ’, पेरू की ‘दी ड्रिम, दी फग एन्ड दी रेन’ और अमेरिका की ‘मब पार्ट १’ है ।
महोत्सव में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा अन्तर्गत सर्वोत्कृष्ट होने वाले चलचित्र को एक हजार पाँच सौ अमेरिकी डॉलर राशि सहित ‘गौतम बुद्ध अवार्ड’ प्रदान किया जाएगा । इसी तरह राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय चलचित्र से किसी एक चलचित्र को ‘अन्तर्राष्ट्रीय चलचित्र समाज महासंघ की ओर से ‘डन कि होते’ शीर्षक में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
नेपाली प्रतिस्पर्धा अन्तर्गत उत्कृष्ट चलचित्र को रु एक लाख और ट्रॉफी, उत्कृष्ट लघु चलचित्र और उत्कृष्ट वृत्तचित्र को रू ५०–५० हजार और ट्रॉफी प्रदान किए जाने का विज्ञप्ति में उल्लेख है ।
महोत्सव में सर्वोत्कृष्ट अन्तरराष्ट्रीय वृत्तचित्र को एक हजार डॉलर राशि का ‘माउन्ट एभरेस्ट अवार्ड’ और सर्वोत्कृष्ट अन्तर्राष्ट्रीय लघु चलचित्र को पाँच सौ डॉलर की ‘वागमती अवार्ड’ प्रदान किया जाएगा । एआई प्रविधि के चलचित्र को पाँच सौ अमेरिकी डॉलर की ‘मञ्जुश्री अवार्ड’ प्रदान किए जाने की आयोजक ने जानकारी दी है ।
