पत्रकार एवं राजनीतिज्ञ माथवार सिंह बस्नेत का निधन
काठमांडू.22 मार्च
पत्रकार एवं राजनीतिज्ञ मथवार सिंह बस्नेत का निधन हाे गया है । बस्नेत का आज सुबह 9:30 बजे 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए माइतीघर स्थित अन्नपूर्णा न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है ।

साप्ताहिक पत्रिका पुनर्जारण प्रकाशित करने वाले बस्नेत रासस के पूर्व अध्यक्ष भी थे ।