Sat. Apr 19th, 2025

प्रेमसागर कर्माचार्य ने 182 बार रक्तदान किया

नेपालगंज/ (बाँके) पवन जायसवाल। नेपाल में अब तक सबसे अधिक स्वेच्छिक रक्तदान करने वाले प्रेमसागर कर्माचार्य ने 182 बार रक्तदान किया है।

नेपाल स्वेच्छिक रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष और सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले प्रेमसागर कर्माचार्य ने अपनी तीन-तीन महीने की नियमित रक्तदान प्रक्रिया के तहत चैत्र 26 गते मंगलवार को स्याङ्जा जिला अस्पताल, पुतलीबजार में 182वीं बार रक्तदान किया।

नेपाल स्वेच्छिक रक्तदाता समाज कास्की जिला शाखा के सचिव बिशाल अर्याल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में रक्त संचार सेवा के प्रमुख साजन सापकोटा की उपस्थिति में तकनीकी सहयोग से रक्तदान किया गया।

यह भी पढें   देश मुख्य रूप से स्थानीय हवाओं और पश्चिमी हवाओं से प्रभावित,हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना

नेपाल स्वेच्छिक रक्तदाता समाज कास्की जिला शाखा के विशेष संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कास्की जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र अधिकारी ने की, जिसमें विशेष राई ने छठवीं बार रक्तदान किया।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *