समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शताब्दी पुरुष का सम्मान
माला मिश्रा विराटनगर । उद्योग , व्यापार तथा सामाजिक , शैक्षणिक , धार्मिक क्षेत्र में सक्रिय शताब्दी पुरुष मनबोद प्रसाद साह को साह तेली समाज विराटनगर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया । संस्था के अध्यक्ष अनिल साह ने बताया कि समाज के लिए किए गए कार्यों का उच्च मूल्यांकन कर उन्हें मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव , विराटनगर वार्ड 9 के अध्यक्ष विश्वनाथ भगत के मौजूदगी में समाज के ओर से अभिनन्दन सम्मान दिया गया है । इस अवसर पर सिलीगुड़ी निवासी बिपिन प्रसाद साह , पूनम साह , पटना निवासी बिपिन प्रसाद साह तथा स्थानीय शिवाजी प्रसाद साह , सुरेश प्रसाद साह ,रंजीत साह , कृत्यानंद साह , नंदगोपाल साह , संजय साह , गणेश प्रसाद साह , उमेश भगत , गणेश साह तथा बड़ी संख्या में पर तेली समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।
