टी–२० अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आज नेपाल का मुकाबला नीदरलैंड से
काठमांडू, असार ५ – स्कॉटलैंड में चल रही टी–२० अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आज नेपाल का मुकाबला नीदरलैंड से होगा । दोनों देश के बीच आज शाम पौने ८ बजे स्कॉटलैंड के टिटउड ग्लास्गो में खेला जाएगा । जारी सीरीज में नेपाल और नीदरलैंड्स दूसरी बार आमने सामने होंगे । पहले खेल में नेपाल सुपर ओवर में पराजित हुआ था ।
सोमवार रात खेले गए तीन सुपर ओवरों में से तीसरे सुपर ओवर में नेपाल को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे सुपर ओवर में रन बनाने में नाकाम रहने के बाद नेपाल को हार का सामना करना पड़ा।
इस सीरीज में नेपाल का यह तीसरा खेल है । नेपाल ने सीरीज के दूसरे खेल में मंगलवार को स्कॉटलैंड को २ विकेट से पराजित किया था । बीति रात नीदरलैंड ने भी स्कॉटलैंड को १७ रन से पराजित किया था ।
नेपाली टीम – कुशल भुर्तेल, लोकेश बम, अनिल साह (विकेटकिपर), रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेन्द्रसिंह ऐरी, किरणकुमार ठगुन्ना, रुपेश सिंह, करण केसी, नन्दन यादव, सन्दीप लामिछाने, तथा ललित राजवंशी हैं ।

