11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय दूतावास ने नेपाल के 10 शहरों में आयोजित किए विविध कार्यक्रम
काठमांडू, 21 जून 2025 । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर भारतीय दूतावास, काठमांडू और भारतीय महावाणिज्य दूतावास, वीरगंज ने संयुक्त रूप से नेपाल के दस शहरों—काठमांडू, पोखरा, लमजुङ, लुंबिनी, जनकपुर, चितवन, वीरगंज, हेटौंडा, रौतहट और बरियारपुर—में योग से संबंधित विविध और आकर्षक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया।
इस वर्ष “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” (Yoga for One Earth, One Health) की थीम को केंद्र में रखते हुए योग दिवस से 75 दिन पूर्व 7 अप्रैल 2025 को श्रद्धेय पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में एक भव्य उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में 2 मई को पूर्व भारतीय सैनिकों की सहभागिता में काठमांडू के ईसीएचएस पोलिक्लिनिक में तथा 27 मई को नेपाली सेना के साथ सेना मुख्यालय मैदान में योग सत्र आयोजित किए गए।

योग दिवस को लेकर राजधानी काठमांडू के 6 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों—पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू दरबार स्क्वायर, बौद्धनाथ, स्वयम्भूनाथ, चांगुनारायण और पाटन दरबार स्क्वायर—में योग आसनों का प्रदर्शन हुआ। इन कार्यक्रमों में नेपाली योग प्रेमियों, स्थानीय नागरिकों, भारतीय प्रवासी समुदाय और नेपाली सेलिब्रिटीज ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

13 जून को केन्द्रीय विद्यालय, काठमांडू में 150 से अधिक विद्यार्थियों के लिए योग सत्र आयोजित हुआ, जिसमें “सात्विक आहार के लाभ” पर विशेष प्रस्तुति भी दी गई। इसके अलावा, 15 जून को इसिमोड (ICIMOD) मुख्यालय में भी एक संयुक्त योग सत्र सम्पन्न हुआ।
19 जून को लमजुङ जिले में योग सत्र आयोजित हुआ, जबकि पोखरा के तीन प्रमुख स्थलों—सराङकोट, पुम्दीकोट स्थित शिव मंदिर और शांति स्तूप (अनदु डाँडा)—में योग प्रदर्शन हुए। 20 जून को पोखरा के फेवा ताल किनारे तथा लुंबिनी में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। लुंबिनी के कार्यक्रम में लुंबिनी प्रदेश के राज्यपाल कृष्ण बहादुर घर्ती और नेपाल सरकार के युवा एवं खेलकुद मंत्री तेजु लाल चौधरी ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य दिन, 21 जून को पोखरा रंगशाला में 7000 से अधिक योग साधकों की भागीदारी में विशाल योग प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर गण्डकी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुरेन्द्रराज पाण्डे और पोखरा महानगर के मेयर श्री धनराज आचार्य भी उपस्थित रहे। भारतीय राजदूत श्री नवीन श्रीवास्तव ने योग को भारत-नेपाल के बीच सांस्कृतिक पुल बताते हुए, नेपाल में योग पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
जनकपुर, चितवन, वीरगंज, हेटौंडा, रौतहट और बरियारपुर में भी महावाणिज्य दूतावास द्वारा विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भारतीय दूतावास ने दोहराया कि वह नेपाल के साथ जनस्तर पर संबंध मजबूत करने और योग जैसे साझा सांस्कृतिक मूल्यों के ज़रिए सहयोग को और गहरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
