नेपाली कांग्रेस नेता रामअयोध्या प्रसाद यादव का निधन
काठमांडू, असार १८ – नेपाली कांग्रेस के नेता तथा संविधानसभा सदस्य रामअयोध्या प्रसाद यादव का निधन हो गया है । बारा के सुवर्ण गाँवपालिका–२ कवहीगोठ निवारी यादव की ७२ वर्ष के उम्र में वीरगंज स्थित हेल्थकेयर अस्पताल में उपचार के क्रम में बीति रात निधन हो गया ।
यादव बहुत लम्बे समय से मधुमेह रोग से ग्रस्त थे ।
वे २०७० साल के दूसरे संविधानसभा के निर्वाचन में बारा निर्वाचन क्षेत्र नम्बर १ में कांग्रेस से निर्वाचित हुए थे । स्वर्गीय यादव नेपाली कांग्रेस बारा के पूर्व जिला सचिव तथा महासमिति सदस्य भी रहे थे । उनके परिवार में २ बेटे, २ बेटियाँ और पत्नी हैं । उनके परिवार ने बताया है कि उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर १ बजे किया जाएगा । नेपाली कांग्रेस बारा सचिव राजेश रौनियार ने कहा कि उनके निधन से नेपाली कांग्रेस बारा ने एक अभिभावक खो दिया है और पूरी पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है ।


