Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

कपिलवस्तु मे मधेशी दलों द्धारा मसौदा जलाया गया, सुझाव संकलन जारी

Kapilavastu-gate.png-1दिलिप कुमार यादव, कपिलवस्तु, सावन ३ गते | संविधान को मस्यौदा २०७२ को सुझाव सकंलन कपिलवस्तु में जारी है । मसौदे में जनता की राय सलाह लेने के लिए जिला में सभासद सावन २ गते से ५ गते तक सुझाव संकलन करेंगे । इसी क्रम में कपिलवस्तु के शिवराज नगरपालिका ने चन्द्रौटा में सुझाव सकंलन किया है । शिवराज नगरपालिका के सभाहाल में हुए कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने धर्म,संघीयता ,प्रदेश के नामांकन सीमाकंन, स्थानीय निकाय के व्यवस्थापन ,माहिला अधिकार, नगरिकता लगायत विषयों में सुझाव प्रस्तुत किया है । कार्यक्रम में क्षेत्र नं ४ के सभासद सुरेन्द्र्राज आचार्य ने कहा कि जनता की मांग सुनिश्चित करने के लिए ये सुझाव अत्यन्त महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि यह संविधान सबका है इसके खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बहुत कुछ संविधान में है और जो छूट ा है उसके लिए सुझाव संकलन किया जा रहा है । शिवराज नगरपालिका को निमित्त कार्यकारी अधिकृत गंगा राम रेग्मी की अध्यक्षता और क्षेत्र नं ४ के सभासद तथा सविधान सभा के सदस्य सुरेन्द्र्राज आचार्य के प्रमुख आतिथ्य में यह सम्पन्न हुआ । सम्पन्न कार्यक्रम में स्थानीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधी, नागरिक समाज, वडा नागरिक मन्च, शैक्षिक संस्था के प्रतिनिधीयों की उपस्थिति थी । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के जिला अध्यक्ष सतिश चन्द्र गुप्ता, सदभावना पार्टी के केन्द्रिय सदस्य रविदत मिश्रा, नगरपालिका प्रतिनिधी हिरालाल यादव, तराई मधेश लोकतान्त्रिक के प्रतिनिधी, तराइ मधेश सदभावना पार्टी के इतफाक मुसलमान, लगायत करीब २० कार्यकर्ताओं ने मसौदा गलत है कहते हुए उसे फाड़कर जला दिया । आज शिवराज नगरपालिका के सभाहाल में हुए कार्यक्रम में मसौदा ने मधेशी जनता को दोयम नागरिक बना दिया है, नामांकन और सीमांकन स्पष्ट रुप में मसौदा में नहीं आया है ऐसा सदभावना पार्टी के केन्द्रिय सदस्य रविदत्त मिश्रा ने कहा । कपिलवस्तु के हरदौना, धनकौली, हरनामपुर, फुलिका, बहादुरगंज, भलवारी जगहों में आज मधेशवादी दलों ने मसौदा जलाया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *