Fri. Apr 19th, 2024

सिरहा मे प्रेस मंच गठन, मनोज बनैता अध्यक्ष पद के लिए चयनित



लहान, २३फरवरी
12751930_10207382653258575_2142860950_oअधिकार के लिए एकता आवश्यक लाहान, २३फरवरी । सदभावना पार्टी आवद्ध प्रेस मंच का गठन सोमबार को लाहान मे की गई । केन्द्रिय सलाहकार दिनेश्वर गुप्ता की अध्यक्षता मे प्रेस मंच सिरहा का गठन किया गया है । मधेश मिडिया मिशन के केन्द्रिय कार्यालय लाहान के हाल में किया गया पत्रकार भेला में करीब ३ दर्जन संचार कर्मी की उपस्थिति थी । उक्त कार्यक्रम में संचारकर्मीयों द्धारा एक तदर्थ कमिटी खडी की गई ।

7049_10206755444658752_7745004143898859558_n(1) ११ पत्रकारों की उस कार्यसमिति के अगुवाई का जिम्मा पत्रकार मनोज बनैता को सर्वसहमती से सौंपा गया । पत्रकार बनैता प्रेस मंचके सिरहा जिला अध्यक्ष के रुप में सर्वसहमती से चुना गया । ईसीतरह उपाध्यक्ष के लिए दिनेश रसिया, सचिव के लिए फिरोज शेख, कोषाध्यक्ष के लिए भारती गुप्ताको सर्वसहमती से चयन किया गया । ईसीतरह सदस्य के रुपमे विरेन्द्र नेपाल, मो। रिहान राजा, सोनु मिश्रा, राम नारायण पण्डित, नविन गोसाँई, और संतोषी चौधरीको सर्वसहमती से चयन किए गए। कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने आनेवाले दिनों में बडी निष्ठा के साथ अपने अपने कर्तव्य पालन का कसम खाया । उक्त प्रेस मंचके सल्लाहकार के रुप में दिनेश्वर गुप्ता, रोयन्टर मण्डल, विरेन्द्र यादव, शिव कुमार साह और नेपाल पत्रकार महासँघ सिरहा के अध्यक्ष देवकुमार यादव की सहभागीता थी । बरिष्ठ पत्रकार एवं मधेश मिडिया मिशन के अध्यक्ष दिनेश्वर गुप्ता ने अपना मन्तव्य रखते हुवे कहा कि अबका समय है एकता का क्यूँकि अब अगर हरेक क्षेत्र के मधेशी एक न हो तो मधेश आन्दोलन की उपल्वधि शुन्य रह जाएगी और हमे फिर से कई वर्ष तक गुलामी की जंजीर मे बधें रहना होगा । इसी तरह प्रेस मंच सिरहा के अध्यक्ष मनोज बनैता ने कहा कि समृद्ध मधेश सहित का राष्ट्र निर्माण हमारा मिशन है और हम इसमे प्रतिवद्ध हैं कि अपने मिशनमे कामयाब हों ।



About Author

यह भी पढें   रामनवमी के दिन क्यों होती है हनुमान जी की पूजा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: