Thu. Mar 28th, 2024
image(7)
मालिनी मिश्र, काठमाण्डू, ५ अगस्त ।।
 आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ ऐसे फैसले हुए हैं, जिन्हें बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था । प्रचण्ड सरकार नें मधेस आन्दोलन में मरने वाले परिवारों को प्रति परिवार १० लाख रु. एक हफ्ते में ही देने का फैसला कर दिया है ।
आज ही हुई बैठक में  मधेसी मोर्चा के साथ हुए ३ बूंदे प्रस्ताव के सहमति के अनुसार यह फैसला हो चुका है । साथ ही घायलों को उपचार खर्च देने की बात भी कही है, जो कि बिल के अनुसार दिया जाएगा । मधेस आन्दोलन में हुए दमन की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को प्रकृया प्रारम्भ करने का निर्देश, भी मंत्रीपरिषद की बैठक में हुआ है ।
इसी बैठक में ओली सरकार की सिफारिश में दिए गये १४ राजदूतों की सूची भी वापस करने का निर्णय लिया गया है । इसी बीच सहसचिवों के सिफारिश के राजदूतों की सूची भी सुनायी गयी है पर यह सिफारिश सूची अभी वापस नहीं की गयी है ।

Loading...
%d bloggers like this: