नेपाल भारत महिला मैत्रीसमाज द्वारा महामहिम रंजीत रे जी का सम्मान तथा विदाई
काठमांडू, २१ फरवरी | नेपाल भारत महिला मैत्री समाज द्वारा आज एक भव्य समारोह आयोजित कर के नेपाल स्थित भारत के राजदूत महामहिम श्री रंजीत रे जी को सम्मान तथा विदाई किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ समाज के अध्यक्ष चंदा चौधरी के स्वागत मन्तव्य से हुआ | इस अवसर पर महामहिम श्री रंजीत रे जी ने कहा कि नेपाल और भारत का सम्बन्ध आत्मीयता का सम्बन्ध है । भारत विकास की और बढ़ रहा है और वह चाहता है कि नेपाल भी तेजी से विकास करे |लेकिन विकास के लिए पोलिटिकल स्थिरता चाहिए । उन्होंने बॉर्डर connectivity बढ़ाई जाने पर जोड़ दिया और कहा कि भारत भी विविधता पर आधारित देश है | ठीक वैसा ही नेपाल भी है | प्रत्येक क्षेत्र का विकास से राष्ट्र मजबूत होता है | विविधता से राष्ट्रीयता मजवूत होती है ।
इस अवसर पर शांति मंत्री सीतादेवी यादव ने राजदूत महोदय द्वारा किया गया काम की प्रसंशा की । तमलोपा अध्यक्ष श्री महंत ठाकुर ने कहा कि यह अवसर विदाई के साथ साथ जुदाई का भी है | यह जुदाई हमे हमेशा खटकती रहेगी । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंदा चौधरी ने स्वागत मन्तव्य के दौरान कहा कि महामहिम एक चुनौती पूर्ण परिस्थिति में दोनों देशों का संबन्ध को एक ऊँचाई पर पहुँचाने का कम किया ।
Loading...