Sun. Oct 13th, 2024

नेपाल भारत महिला मैत्रीसमाज द्वारा महामहिम रंजीत रे जी का सम्मान तथा विदाई

amb.bidai
काठमांडू, २१ फरवरी | नेपाल भारत महिला मैत्री समाज द्वारा आज एक भव्य समारोह आयोजित कर के नेपाल स्थित भारत के राजदूत महामहिम श्री रंजीत रे जी को सम्मान तथा विदाई किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ समाज के अध्यक्ष चंदा चौधरी के स्वागत मन्तव्य से हुआ | इस अवसर पर महामहिम श्री रंजीत रे जी ने कहा कि नेपाल और भारत का सम्बन्ध आत्मीयता का सम्बन्ध है । भारत विकास की और बढ़ रहा है और वह चाहता है कि नेपाल भी तेजी से विकास करे |लेकिन विकास के लिए पोलिटिकल स्थिरता चाहिए । उन्होंने बॉर्डर connectivity  बढ़ाई जाने पर जोड़ दिया और कहा कि भारत भी विविधता पर आधारित देश है | ठीक वैसा ही नेपाल भी है | प्रत्येक क्षेत्र  का विकास से राष्ट्र मजबूत होता है | विविधता से राष्ट्रीयता मजवूत होती है ।
इस अवसर पर शांति मंत्री सीतादेवी यादव ने राजदूत महोदय द्वारा किया गया काम की प्रसंशा की । तमलोपा अध्यक्ष श्री महंत ठाकुर ने कहा कि यह अवसर विदाई के साथ साथ जुदाई का भी है | यह जुदाई हमे हमेशा खटकती रहेगी । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंदा चौधरी ने स्वागत मन्तव्य के दौरान कहा कि महामहिम एक चुनौती पूर्ण परिस्थिति में दोनों देशों का संबन्ध को एक ऊँचाई पर पहुँचाने का कम किया  ।
20170221_154813 20170221_164442 20170221_164549
 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: