Fri. Apr 19th, 2024

२५ फागुन, काठमाडौं । विगत में नाकाबन्दी के समय चीन से तेल लाने का विषय अत्यन्त चर्चा मे आया था किन्तु आज तक यह व्यवहार में कार्यान्वयन नहीं हो सका है । अभी भारत से ही शत प्रतिशत इन्धन लाने के लिए नया सम्झौता की तैयारी हो रही है । किन्तु, नेपाल ने कहा  कि तीसरे देश से तेल ाने की स्थिति में भारत के द्वारा कोई प्रतिरोध उत्पन्न नहीं होगा ।

काठमाडौं में भारतीय आयल कर्पोरेशन और नेपाल आयल निगम (आईओसी) बीच आगामी ५ वर्ष के लिए इन्धन आपूर्ति सम्झौता का मसौदा तैयार किया गया है । मसौदा में नेपाल ने स्वयं पेट्रोलियम रिफाइनरी करने की माँग की है इसके लिए भारत अपना पूर्वाधार प्रयोग करने देने का उल्लेख है ।

इसी तरह आयल निगम ने नेपाल के भीतर रिफाइनरी सञ्चालन करने पर तीसरे देश से कच्चा तेल लाने पर आईओसीले ‘अब्जेक्सन’ न करने की सहमति भी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: