जस्टिन बीवर ने भोजपुरी गाने पर लगाए पटना में ठुमके, डांस का वीडियो वायरल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १४ मई ।
पटना ृजेएनएने। यूं तो कनाडा के पा‘प सिंगर जस्टिन बीबर अंग्रेजी में गाने गाते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें भोजपुरी गाने पर थिरकते देखें और वो भी पवन सिंह और मनोज तिवारी के गानों पर झूमते देखें तो आश्चर्य होगा ही। लेकिन ऐसे कई वीडियोज यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं जिसमें जस्टिन( लगावेलू तू लिपस्टिक और बगलवाली जान मारेली…पर झूमते दिख रहे।
दरअसल बीवर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे जहां आयोजित हुए का‘न्सर्ट में भी उन्होंने अंग्रेजी गाने गाए। दुनिया भर में मशहूर जस्टिन बीबर का यह भारत में पहला का‘न्सर्ट था, जिसमें लोगों की उनके प्रति दीवानगी देखने को मिली।
अब सोशल मीडिया पर कोई चुटकुला गढ़ने में लगा है तो कोई उनकी आवाज में गाने गाकर वीडियो पोस्ट कर रहा है। ऐसे में कुछ लोग मैशअप वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं। इन वीडियो में हिट भोजपुरी गाने के साथ जस्टिन बीबर के विजुअल को मैशअप किया गया है।
पिछले दो दिनों से जो मैशअप वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें एक मनोज तिवारी का गाया हिट गाना ’बगल वाली जान मारे ली…’ और पवन सिंह का ’तू लगावेलू जब लिपिस्टिक’ गाना है। इन दोनों वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं।