निजगढ विमानस्थल निर्माण के कार्य को तीव्रता देने की माग
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, 26 मई ।
संसद् की अन्तर्राष्ट्रिय सम्बन्ध तथा श्रम समिति ने बारा के निजगढ अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल निर्माण की योजना और ढाँचा को अन्तिम रुप देकर काम को आगें बढाने का संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मन्त्रालय को निर्देशन दिया हैं ।
समिति की बैठक में सांसदों ने निजगढ विमानस्थल निर्माण के कार्य को तीव्रता देने की माग की थी ।
गौतमबुद्ध अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल, बुटबल के निर्माण कार्य में दिखें अवरोध को हटाकर काम को आगें बढाने और पोखरा विमानस्थल निर्माण के काम को जल्द से जल्द सुरु करने का भी पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मन्त्रालय को निर्देशन दिया ।